महाविद्यालय में फीस वृद्धि पर छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन

पिथौरागढ़। एलएसएम महाविद्यालय में फीस वृद्धि पर छात्र-छात्राओं ने सोबन सिंह जीना विवि के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने विवि प्रशासन से तत्काल फीस वृद्धि वापस लेने की मांग की है। छात्र संगठनों ने परीक्षा जल्द पूर्ण कराने व छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग की है। पिथौरागढ़ एलएसएम महाविद्यालय में गौरव पंत के नेतृत्व में युवाओं ने विवि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा शुल्क वृद्धि होने से कई छात्र-छात्राओं को आर्थिक परेशानी हो रही है। विवि प्रशासन की ओर से मनमाने ढंग से फीस वृद्धि की जा रही है। उन्होंने सेमेस्टर परीक्षाओं में शुल्क कम करने की मांग की है। वहीं युवाओं ने परीक्षाएं पूर्ण कराने व छात्रसंघ चुनाव आयोजित कराने की मांग को लेकर कुलपति को ज्ञापन भेजा। करन खाती ने कहा कि महाविद्यालय का शैक्षणिक सत्र काफी पीछे चल रहा है। जिससे छात्रसंघ चुनाव व पठन पाठन सही समय पर पूर्ण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में विवि को गंभीरता से काम करना चाहिए। इस दौरान वीरेंद्र कन्याल, कमलेश, संजू मेहता, दीपक पंवार, विपिन कापडी, अनुज चंद, गौरव जोशी सहित अन्य युवा मौजूद रहे।


शेयर करें