महाराष्ट्र के साइकिल मैन ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक

देहरादून। 30 सालों से साइकिल से चलने वाले महाराष्ट्र के साइकिल मैन ने ट्रैफिक पुलिस के साथ स्कूली बच्चों को सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए जागरूक। इसके साथ ही साइकिल चलाने के लिए प्रेरित कर इसके फायदे भी बताए। एसपी ट्रैफिक अध्यक्ष कोंडे ने बताया कि हसनाबाद महाराष्ट्र निवासी भाउसाहेब विट्ठलराव भवर ने 1993 में समाज को दहेज, कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीति को खत्म करने के लिए अपना घर छोड़ दिया था, उन्होंने लोगों को इस कुरीति के खिलाफ जागरूक करने का बीड़ा उठा रखा है। बताया कि तब से लगातार साइकिल से भ्रमण कर रहे हैं, अब तक दस साइकिलें बदल चुके हैं। देहरादून भ्रमण दौरान उन्होंने दून वैली स्कूल और सनातन धर्म इंटर कॉलेज रेसकोर्स बन्नू स्कूल में जाकर बच्चों को नशे से दूर रहने, कन्या भ्रूण हत्या और दहेज प्रथा आदि सामाजिक कुरितियों के निवारण के लिए जागरूक किया। साथ ही साइकिल चलाने का महत्व और फायदे भी बताए गए। इस कार्यक्रम में निरीक्षक सीपीयू नरेश भौर्याल ने यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने साइकिल मैन को सम्मानित भी किया।