संत महापुरूषों के आशीर्वाद से आगे बढ़ेंगे सीएम : श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि महाशिवरात्रि पर हरिद्वार कुंभ में श्रद्धालुओं का जो जनसैलाब उमड़ा, उसे देखकर लगता है कि भगवान शिव के सारे गण हरिद्वार की धरती पर अदृश्य रूप से विराजमान हों, और हैलीकॉप्टर से संतों पर जो पुष्पवर्षा की गयी उसे देखकर लगा कि आसमान से देवता शिव गणों पर फूल बरसा रहे हों। इसके लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत धन्यवाद और आशीर्वाद के पात्र हैं। मुख्यमंत्री निर्भीक होकर ऐसे ही काम करते रहेंगे तो संत महापुरूषों के आशीर्वाद से हमेशा आगे बढ़ते रहेंगे। उन्होंने शाही स्नान में आए सभी श्रद्धालुओं का आभार जताते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा हरिद्वार भगवामय हो गया था। जो कि होना भी चाहिए। क्योंकि कुंभ मेला आस्था का बहुत बड़ा पर्व है। मेलाधिकारी दीपक रावत व कुंभ मेला आईजी के कुशल नेतृत्व में पहला शाही स्नान निर्विघ्न रूप से संपन्न हुआ। इसके लिए मेला प्रशासन के सभी अधिकारी आशीर्वाद के पात्र हैं। विशेषकर अपर मेला अधिकारी हरबीर सिह, जिनकी दिनचर्या सभी अखाड़ों में जाकर उनके साथ समन्वय स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि प्रथम शाही स्नान पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए लगता है कि अप्रैल में होने वाले शाही स्नानों में श्रद्धालु भक्तों की अपार भीड़ हरिद्वार पहुंचेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री को सुचारू व्यवस्था करनी है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि अब सभी तेरह अखाड़ों के लिए जमीन आवंटन का निर्देश अधिकारियों को दें। टेंट व शिविर लगाने की अनुमति दें। साथ ही अधिकारियों को बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था कराने का निर्देश भी दें। ताकि मेले का स्वरूप भव्य लगे। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर पूरा भरोसा है। उनकी इच्छाशक्ति दृढ़ है। उनकी मुख्यमंत्री से वार्ता भी हुई है। उन्होंने कहा है कि 2010 की तर्ज पर ही कुंभ मेले की व्यवस्था की जाएगी। संत निश्चित रहें। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कहा कि यह मुख्यमंत्री की श्रद्धा है कि वे परिवार सहित शाही स्नान में संतों से आशीर्वाद लेने आए और फिर सभी अखाड़ों में जाकर संतों से मिले और स्वयं संतों पर फूलों की वर्षा की। जिसे देखकर लगता है कि वे कुंभ मेला दिव्य व भव्य कराएंगे। उन्हें भी पूरा विश्वास है कि दिव्य रूप से कुंभ मेला सम्पन्न होगा। मुख्यमंत्री ऐसे ही पुण्य कार्य करते रहें और आगे बढ़ते रहें।


Exit mobile version