बारिश से धान की पैदावार बढ़ेगी, किसानों को सिंचाई की जरूरत कम होगी

हरिद्वार(आरएनएस)। धान की फसल के लिए बारिश वरदान साबित हो रही है। इस बार औसत से कम बारिश के चलते किसानों को धान की उपज कम होने का भय सताने लगा था, लेकिन लगातार जो रही बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। लालढांग क्षेत्र की 11 ग्राम पंचायतों में करीब 1000 हेक्टेयर क्षेत्र में धान की फसल लगी है। सिंचाई की पूर्ण व्यवस्था न होने के कारण ज्यादातर कृषि बरसात पर निर्भर रहते हैं। बीते जुलाई और अगस्त में औसत से कम बारिश के कारण किसानों के चेहरे मुरझा गए थे, लेकिन सुबह से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। बारिश धान की फ़सल के लिए फायदेमंद साबित होगी। किसान रघुवीर सिंह, संदीप सिंह, कुलवंत सिंह, बाबूराम, जयपाल सिंह, रतन सिंह आदि का कहना है कि बारिश से धान की फसल की पैदावार बढ़ेगी। कम बारिश से किसानों को मुश्किलें झेलनी पड़ रही थी।


Exit mobile version