महंत जानकीदास का निधन, संतों में शोक की लहर
हरिद्वार(आरएनएस)। भूपतवाला के श्री लक्ष्मी निवास आश्रम और हनुमान बाग आश्रम के अध्यक्ष महंत जानकीदास के निधन से संत समाज में शोक की लहर दौड़ गयी। खड़खड़ी शमशान घाट पर सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरुषों की उपस्थिति में महंत जानकीदास का अंतिम संस्कार किया गया। उनके शिष्य स्वामी गणेशदास ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान संत महापुरुषों ने महंत जानकीदास की पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जगद्गुरू स्वामी अयोध्याचार्य ने कहा कि महंत जानकीदास त्याग, तपस्या और सेवा की प्रतिमूर्ति थे। उनके निधन से संत समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में साकेतवासी महंत का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी और महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्र दास ने कहा कि साकेतवासी महंत जानकीदास महाराज तपस्वी संत थे। मां गंगा उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।