महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

देहरादून। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों नें महंगाई के खिलाफ एस्लेहॉल चौक में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में मंहगाई से आमजन परेशान है। आपराधिक मामले भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस की सरकार में कोरोना टेस्टिंग घोटाला उजागर हुआ। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार, अर्जुन सोनकर, मुकेश सोनकर, डॉ. विजेन्द्र पाल, रमेश कुमार मंगू, ओम प्रकाश सती, निखिल, सोम प्रकाश वाल्मीकि, प्रदेष प्रवक्ता राजेश चमोली, हरविंदर सिंह, रतन काका, आशीष भारद्वाज, शिव कुमार, सुजल सोनकर, अनूप कपूर, पुनित कुमार, दिवाकर आदि मौजूद थे।


Exit mobile version