09/01/2021
मधुमक्खियों के हमले से कई राहगीर गम्भीर रूप से घायल
रुडकी। धनौरी भगवानपुर मार्ग पर अचानक मधुमक्खियों के हमले से रोड से गुजर रहे कई राहगीर गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने आग से धुआं कर बामुश्किल राहगीरों को मधुमक्खियों के हमले से बचाया।
शनिवार को पेट्रोल पंप के समीप धनौरी भगवानपुर मार्ग पर आवागमन कर रहे राहगीरों पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के डंक मारने से कई राहगीर गम्भीर रूप से घायल हो गए। रोड पर ही खड़े ग्रामीण योगेश और मोहन ने बताया कि मधुमक्खियों के डंक मारने से राहगीरों में हडक़ंप मच गया था और वे उनसे बचने के लिए अपने वाहनों को सडक़ पर छोडक़र इधर-उधर दौडऩे लगे। ग्रामीणों ने आग से धुआं कर राहगीरों को मधुमक्खियों के हमले से बचाया।