मदद का जरिया बन रहा पुलिस का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, “मिशन हौसला” कर रहा जरूरतमंदों की मदद

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशों पर एक तरफ जहाँ अपना कर्त्तव्य पालन करते हुए लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है वहीं दूसरी ओर जनपद पुलिस की मीडिया सैल भी प्रत्येक सोशल मीडिया प्लेेटफाॅर्म पर अलग-अलग माध्यमों से लोगों को जागरूक कर रही है, तथा सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर आने वाली फरियादों पर नजर बनाकर जरूरतमन्दों की हर सम्भव मदद भी कर रही है।
इसी दौरान मीडिया सैल में तीन अलग-अलग फरियादियों पंकज, राहुल एवं सिद्धार्थ द्वारा बताया गया कि उनकी अतिआवश्यकीय दवाइयाॅ जो कि कोविड कर्फ्यू के चलते उन्हें उपलब्ध नहीं हो पा रही है, एवं बरेली के खुशलोक अस्पताल, सीएमआई अस्पताल देहरादून एवं हल्द्वानी से मॅगवाई जानी है।
फरियाद पर तत्काल मीडिया सेल की हेमा ऐठानी द्वारा फरियादियों से वार्ता कर डाॅक्टर का पर्चा प्राप्त कर सम्बन्धित स्थान से दवाईयाॅ मॅगवाकर समय सेे थाना सोमेश्वर भेजा गया।
थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र बिष्ट द्वारा पंकज लोहनी जो कि सोमेश्वर के दूरस्थ गाॅव जो कि सड़क मार्ग से पाँच किलोेमीटर पैदल तथा दूसरा राहुल थाना सोमेेश्वर के अधूरिया गाॅव में जाकर सुुपुर्द किया गया।
फरियादी सिद्धार्थ जोशी को उनकी न्यूरो की दवाइयां समय पर का0 महेन्द्र एवं का0 हेमन्त कुुमार द्वारा उन्हें उनके घर जाकर जीवन रक्षक दवाईयाॅ उपलब्ध कराई गई।
“मिशन हौसला” के अंतर्गत भविष्य में भी उन्हें पूर्ण मदद का भरौसा दिलाया गया। घर पर ही कोसों दूर से दवाईयाॅ अपने पास पाकर फरियादियों ने “मिशन हौसला” एवं अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version