18/07/2020
लमगड़ा पुलिस ने अवैध खनन मामले में एक डम्पर किया सीज

दिनांक 17.07.2020 को शहरफाटक तिराहा के पास उ0नि0 सुनील कुमार द्वारा *वाहन संख्या यूके 04 सीए 7561 डम्पर* को चैक करने पर *चालक उमेश सिंह* पुत्र धरम सिंह निवासी मोरनौला थाना लमगड़ा अल्मोड़ा अवैध खनन सामग्री परिवहन करते पाया गया खनन सामग्री (पत्थर) व वाहन के वैध कागजात न दिखा पाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए उक्त *डम्पर को सीज* किया गया तथा अवैध खनन के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी भनोली को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।