मारपीट में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत, हत्या में बदला मुकदमा

हरिद्वार(आरएनएस)।  रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भेल वर्कर हॉस्टल के पास मारपीट के बाद घायल युवक की दिल्ली में उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने जानलेवा हमले के मुकदमे को हत्या में तब्दील कर दिया है। घटना 29 मई की रात की थी, जब नितेश झा के दोस्तों की कार से टक्कर हो गई थी। आरोप था कि अनुज चौधरी और तुषार चौधरी निवासी शिवालिक नगर व दो अन्य युवक गाड़ी से लोहे के कांटेदार तार लगा बेस बॉल का डंडा निकालकर लाए थे और नितेश पर हमला कर दिया था। ज्वालापुर निवासी अनमोल शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि दो आरोपियों ने हाथ पकड़े और एक ने कोहली भरने के बाद चौथे ने जान से मारने की नियत से सिर पर कई वार किए थे। गंभीर हालत में नितेश को कई अस्पताल में ले जाने के बाद बहादराबाद स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बाद मंगलवार की रात उसे दिल्ली एम्स ले जाया गया, जहां बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि हत्या में केस को तब्दील कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version