हरिद्वार जिलाधिकारी ने किया नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने मंगलवार को ग्राम पंचायत सदस्यों, ग्राम पंचायत प्रधानों, क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन हेतु 6 से 8 सितम्बर तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया के तहत विकास खण्ड बहादराबाद एवं रूड़की की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

नामांकन प्रक्रिया का जायजा लेने बहादराबाद विकास खण्ड पहुंचे जिलाधिकारी ने पूरे ब्लॉक का भ्रमण किया और कुछ स्थानों पर वैरिकेटिंग बढ़ाने तथा उम्मीदवारों की सुविधा के लिए आवश्यकतानुसार दिशा सूचक बोर्ड लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बहादराबाद विकास खण्ड के पश्चात जिलाधिकारी विकास खण्ड रूड़की पहुंचे तथा वहां  चल रही नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया एवं नामांकन के लिये स्थापित काउण्टरों का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने नामांकन के लिए की गयी व्यवस्थाओं पर सन्तोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारियों ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी दल अथवा व्यक्ति नामांकन के समय रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के 200 मीटर के अन्दर वाहन कदापि नहीं लायेगा तथा इसके अतिरिक्त नामांकन के समय रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में केवल अभ्यर्थी, उसका प्रस्तावक एवं दो अन्य (कुल चार व्यक्ति) ही प्रवेश करेंगे, का कड़ाई से पालन कराया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, प्रशिक्षु आईएएस आशीष मिश्रा, एसडीएम रूड़की विजयनाथ शुक्ल, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी आर.एस. धामी सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version