मारपीट में घायल ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

रुड़की(आरएनएस)। पांच दिन पूर्व घर में घुसकर की गई मारपीट के दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को उपचार के लिए हायर सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां पर उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमे में हत्या की धाराओं को बढ़ाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर ढाढेकी निवासी शाह नजर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि गांव में रहने वाले कुछ लोगों से उसके भाई की मामूली कहा सुनी हो गई थी। इसके बाद बीच बचाव कर लोगों ने मामले को शांत कर दिया था। आरोप है कि उसी दिन शाम को आरोपी एक राय होकर लाठी डंडों में धारदार हथियारों से लैस उसके घर में आ घुसे थे। परिवार के कई लोगों के साथ मारपीट की गई थी। जिसमें उसके 48 वर्षीय भाई शाहनवाज पर लाठी डंडों में अन्य हथियारों से हमला किया गया था। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस संबंध में पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद किए गए आरोपियों वाजिम, परवेज, साजिब, ताजीम तथा मुस्तफा सभी निवासी ग्राम अकबरपुर ढाढेकी कोतवाली मंगलौर के खिलाफ मारपीट किए जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। घायल शाहनवाज को पहले रुड़की के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया था। उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि शाहनवाज की उपचार के दौरान मौत की पुष्टि हुई है। मामले को हत्या की धाराओं में तरमीम कर दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version