मारपीट में दो महिलाओं समेत छह गिरफ्तार

ऋषिकेश। सत्यनारायण मंदिर के पास ठेली लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। बहसबाजी के बाद नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी छह लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। इनके खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की गई। रायवाला पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे स्थित सत्यनारायण मंदिर के पास दो पक्षों में ठेली लगाने को लेकर झगड़ा हो गया। गाली-गलौच के साथ मारपीट होने पर पुलिस तक शिकायत पहुंची। थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी ने बताया कि शांति व्यवस्था भंग करने पर किशोर पुत्र राजेंद्र, अमन जायसवाल पुत्र किशोर, गीता जायसवाल पत्नी किशोर, गगन जायसवाल, रोहित जयसवाल पुत्र विनोद जायसवाल और अनिता पत्नी विनोद सभी निवासी वैदिकनगर, रायवाला को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग की धारा 151 के तहत केस दर्ज किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!