मारपीट के मामले में वांछित गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जनपद के एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंटों में सम्बन्धित वारंटी व वांछित अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र देउपा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा कोतवाली में पंजीकृत प्राथमिकी संख्या 101/2024 115(2),351(3),117(2) बीएनएस से सम्बन्धित मारपीट के मामले में वांछित राहुल थापा (21 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र थापा निवासी राजकोट देयलेख नेपाल व हाल निवासी राजपुरा तिकोनिया हल्द्वानी को बुधवार को सीतापुर मोड़ माल रोड अल्मोड़ा के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। यहाँ कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम से उपनिरीक्षक सन्तोष तिवारी, कांस्टेबल विक्रम सिंह, होमगार्ड विनोद कुमार शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version