21/05/2024
चोरी की बाइक समेत तीन आरोपी पकड़े
रुद्रपुर(आरएनएस)। पुलिस ने चोरी की बाइक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते सोमवार को इमरान अली पुत्र निसार अली निवासी गांव छिनकी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि रविवार शाम वह गांव दरऊ के बाजार में सब्जी लेने गया था। उसने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी और बाजार चला गया। वापस आने पर उसे अपनी बाइक नहीं मिली। पुलिस ने इमरान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। सोमवार को पुलिस ने तीन युवकों के कब्जे से चोरी की गई बाइक को बरामद किया। आरोपियों ने अपना नाम मोईन निवासी ग्राम मजरा मढ़यो दरऊ किच्छा, अरमान और अरसील निवासी डूंगरपुर शेरगढ़ बरेली बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।