मारपीट के आरोप में तीन पर केस
रुद्रपुर(आरएनएस)। कार सवार से मारपीट के आरोप में पुलिस ने बाइक सवारों के खिलाफ केस दर्ज किया था। बाइक सवारों ने भी पुलिस को तहरीर देकर कार सवारों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अजय सक्सेना पुत्र राधेश्याम निवासी पंत कॉलोनी वार्ड 8 किच्छा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 22 अप्रैल को वह अपने भाई नरेन्द्र के साथ बाइक से बाजार जा रहा था। आरोप है कि इस दौरान चांदनी टेंट हाउस के सामने कार चालक देवदत्त ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह घायल हो गया। विरोध करने पर देवदत्त ने अविनाश तिवारी को फोन किया। इसके बाद दीपू सक्सेना व अन्य 5- 6 लड़के मौके पर आ गए। सभी ने मिलकर उससे और उसके भाई के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान नरेन्द्र के गले से सोने की चेन गिर गई। शोर शराबा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।