अस्पताल का विधायक ने किया निरीक्षण, डॉक्टर और कर्मी गैरहाजिर मिले

काशीपुर(आरएनएस)। विधायक ने स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिकांश डॉक्टर कर्मचारी गैरहाजिर मिले। प्रभारी चिकित्साधीक्षक ने कर्मियों को समय से नहीं आने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे विधायक आदेश चौहान अपने किसी रिश्तेदार का चिकित्सीय परीक्षण कराने अस्पताल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान एक- दो डॉक्टर और कुछ कर्मचारी को छोड़कर अधिकांश डॉक्टर एवं कर्मी गैरहाजिर थे। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. टी पूजा से स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था सुधारने, रोगियों की परेशानी दूर करने, ड्यूटी पर देर से आने वाले डॉक्टर और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक ने स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं में सुधार, देर से आने वाले कार्मिकों का जवाब तलब करने का भरोसा दिलाया। विधायक ने बताया कि अस्पताल में 8:30 बजे तक अधिकांश कर्मचारी एवं डॉक्टर गैरहाजिर थे। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है। ड्यूटी पर समय से न आने वाले चिकित्सा कर्मियों को लिखित चेतावनी दी गई है।