मारपीट करने के आरोप में महिला समेत चार पर केस
रुड़की(आरएनएस)। घर वासप लौट रहे युवक पर घात लगाकर हमला करने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को एक महिला सहित कुल चार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। लंढौरा चौकी क्षेत्र के मोहल्ला पठान चौक निवासी फरमान अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक जून की शाम को उसका भाई परवेज अहमद अपनी बाइक पर सवार होकर मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह कस्बे के लैला मजनू चौक पर पहुंचा तो वहां पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने लाठी डंडों व अन्य हथियारों से उस पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा उसकी बाइक भी तोड़ दी। मौके पर राहगीरों जो जुटता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुलफाम उर्फ रिहान, सलमा बेगम, फुरकान तथा जुल्लू निवासी बारात घर के सामने लंढौरा, कोतवाली मंगलौर के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई है।