मारपीट व जान से मारने के प्रयास के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र विकासनगर के अंतर्गत ढकरानी गांव में सोमवार रात को एक व्यक्ति के साथ पति, पत्नी और पुत्रों सहित पांच लोगों द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। सोमवार रात को करीब साढ़े नौ बजे जुल्फकार पुत्र महमूद हसन निवासी ढकरानी दिलशाद के घर की ओर गया था। जहां उसका दिलशाद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस बीच दिलशाद, उसकी पत्नी शमीना,तीनों बेटे श्हजाद, आजाद और भूरा निवासरी ढकरानी ने लाठी डंडों, पाटल, दरांती आदि से हमला कर जुल्फकार को घायल कर दिया था। इस मामले में घायल जुल्फकार के पिता महमूद हसन निवासी ढकरानी की तहरीर पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार को पुलिस ने हमले के मुख्य आरोपी दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि चिकित्सकों की मेडिकल रिपोर्ट में मामला गंभीर होने पर मुकदमे में हत्या के प्रयास की धारा बढ़ा दी गई।

error: Share this page as it is...!!!!