मांगों को लेकर रजिस्ट्रार कानूनगो ने किया कार्य बहिष्कार
चमोली। रजिस्ट्रार कानून के पदों का पुनर्गठन करने, और उनका नायब तहसीलदार के पदों पर पदोन्नति किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर रजिस्ट्रार कानूनगो ने पूरे जिले के तहसीलों से सामूहिक अवकाश लेकर कार्य बहिष्कार किया। सोमवार को जिला मुख्यालय समेत सभी तहसीलों में आर के ने कार्य बहिष्कार किया। साथ ही उन्होंने संगठन के बैनर तले जिला मुख्यालय गोपेश्वर में धरना दिया।
रजिस्ट्रार कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष राकेश देवली ने कहा कि संघ लंबे समय से नायब तहसीलदार एवं सहायक भूलेख अधिकारियों के पदों पर पदोन्नति किए जाने की मांग करते आ रहे हैं। इसके अलावा रजिस्ट्रार कानूनगो के पदों का पुनर्गठन किए जाने, रजिस्ट्रार कानूनगो के बढ़ते कामों को देखते हुए उन्हें एक प्रशिक्षित कंप्यूटर आपरेटर उपलब्ध करवाने सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले एक सप्ताह से आंदोलित है, किंतु सरकार के द्वारा इस पर किसी भी तरह से ध्यान नही दिया जा रहा हैं।कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नही दिया गया तों अगले माह से आंदोलन को और अधिक उग्र रूप दिया जाएगा।इस मौके पर रजिस्ट्रार कानूनगो दलवीर सिंह नेगी, मोहन सिंह रावत, दीपेंद्र पंवार, राकेश, नरेंद्र सिंह,प्रेम प्रकाश गोस्वामी आदि ने विचार व्यक्त किए।