मांगों को लेकर पूर्व विधायक ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

चमोली। अविभाजित उत्तर प्रदेश में बदरीनाथ केदारनाथ के पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी ने नगर की विभिन्न मांगों को लेकर चमोली जिले के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी ने जिला अधिकारी के माध्यम से मंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि केन्द्रीय विद्यालय भवन निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया परन्तु महीनों से रूका पड़ा है। इस कार्य को तत्परता से पूर्ण कराया जाए। गोपेश्वर स्टेडियम के क्षतिग्रस्त भाग के लिए धन स्वीकृति के बाद भी मरम्मत कार्य प्रारम्भ नहीं हो रहा है। जिसका शीघ्र प्रारम्भ किया जाना जरूरी है। गोपेश्वर महाविद्यालय के महिला छात्रावासों को सुचारु संचालन की व्यवस्था की जाए इन दो निर्मित छात्रावासों के सुचारु रूप से संचालन न होने से छात्राओं को आवासीय सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही है। इस संबंध में तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाए। व्यायामशाला का सुचारु रूप से संचालन प्रारम्भ किया जाए। गोपेश्वर महाविद्यालय के नीचे युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्षों पूर्व निर्मित व्यायामशाला का संचालन बन्द किया गया है और यहां विभाग द्वारा स्टोर बनाया गया है जिससे व्यायामशाला का अपेक्षित लाभ नहीं मिल रहा है। इसका सही संचालन कराने की व्यवस्था की जाए। गौरा देवी “चिपको आन्दोलन थीम पार्क” की देखरेख की उचित व्यवस्था की जाए। कहा कि पूर्ववर्ती जिलाधिकारी स्वाती एस भदोरिया द्वारा वाल्मीकि पार्क में चिपको आन्दोलन की थीम पर प्रतिमाएं लगवाकर इसे दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित कराया गया था। उचित देख-रेख के अभाव में यह पार्क खेलकूद का स्थल बन गया है तथा असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। यहां पर लगाई गई प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त कर दी गई हैं और यह सुन्दर स्थल उचित देखभाल के अभाव में खण्डर होता जा रहा है। इसकी देखरेख की उचित व्यवस्था कराई जाय।


Exit mobile version