शिक्षकों की तैनाती नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी
चमोली। पोखरी विकासखंड के राजकीय हाईस्कूल बीणा में शिक्षकों के रिक्त पदों पर तयनियुक्ति की मांग को लेकर अभिभावक मुखर हो गए हैं। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी चमोली को ज्ञापन भेजकर जल्द से जल्द रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती नहीं होने पर भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है। अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में 100 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। लेकिन लंबे समय से यहां अंग्रेजी, संस्कृत और व्यायाम के शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हुए हैं। जिसका असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। अंग्रजी जैसे महत्वपूर्ण विषय के लिए शिक्षक नहीं होने से बच्चों को पाठ्यक्रम पूरा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अध्यापकों की नियुक्ति नहीं की गई तो 31 अगस्त से वे विद्यालय परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। ज्ञापन भेजने वालों में संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिगंबर बर्त्वाल, बीणा मल्ला की प्रधान रश्मिी देवी, तल्ला के प्रधान मदन सिंह, सौडामगरा की प्रधान उमा देवी, एसएमडीसी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, पीटीए अध्यक्ष सत्येंद्र सहित अन्य शामिल रहे।