मांगें पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी

रुद्रपुर(आरएनएस)।  तीन सूत्रीय मांगों को लेकर लौका, गोठा के ग्रामीणों का नगरपालिका पार्क में अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को 43वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। धरने पर ब ठे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मांगों को लेकर लंबे समय से शासन-प्रशासन को ज्ञापन देते आए हैं , लेकिन समाधान नहीं किया जा रहा है। ग्राम लौका, गोठा, गुरुनानकनगरी, नकहा में दशकों से रह रहे परिवारों को भूमि पर मालिकाना हक देने, गांवों में अपराधों को रोकने के लिए पुलिस चौकी की स्थापना करने, गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना करने की मांग को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठें हैं। ग्रामीण ने कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जाएंगी, धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। धरनास्थल पर विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया। यहां सतवंत सिंह बागी, सीता कुमारी, बहादुर प्रसाद, हीरा सिंह, मुरारी प्रसाद, श्यामसुंदर, योगेंद्र, संदीप, मनोहर आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version