काशीपुर के विकास में नहीं छोड़ूंगा कसर: गहतोड़ी

काशीपुर। भाजपा नेता दीपक बाली के रामनगर रोड स्थित आवास पर उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का जोरदार स्वागत किया गया। अध्यक्ष गहतोड़ी को तिलक लगाकर बाली की धर्मपत्नी उर्वशी दत्त बाली ने महिला भाजपाइयों के साथ मिलकर सम्मानित किया। भाजपा नेता दीपक बाली ने कहा पिछले 20-25 वर्षों से काशीपुर का विकास क्यों नहीं हो पाया अब इस मुद्दे पर चर्चा करने की बजाए चर्चा इस बात पर होनी चाहिए कि अब विकास कैसे हो? किच्छा में एम्स स्थापित हो रहा है तो कम से कम काशीपुर में मेडिकल कॉलेज बनना चाहिए। जलभराव की समस्या का समाधान होना चाहिए ताकि हम काशीपुर की जनता को बेहतर सड़कें और अच्छे स्कूल दे सकें। कैलाश गहतोड़ी ने कहा यहां की जनता ने मुझे जो मान सम्मान दिया है मैं उस कर्ज को उतारने के लिए काशीपुर के विकास के लिए जो भी संभव हो वह करूंगा। मैं यहां के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। संजीवनी हॉस्पिटल की ओर से भी चांदी की देव प्रतिमाएं देकर गहतोड़ी का स्वागत किया गया। संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह चंडोक ने किया। मौके पर उद्यमी योगेश कुमार जिंदल, पवन अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, चिम्मनलाल छाबडा, एसपी गुप्ता, अशोक धीमान, भाजपा नगर अध्यक्ष मोहन बिष्ट, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बबलू चौधरी, पंकज टंडन, दीपक अग्रवाल मेंथा, लक्की अग्रवाल, डॉ.गिरीश चंद्र तिवारी, ईश्वर चंद गुप्ता, तेजवीर सिंह चौहान, सीमा चौहान, सुधाशर्मा, रीति नागर राजदीपिका मधुर, सर्वजीत सिंह राजेंद्र सैनी, राजीव घई, आकाश गर्ग, सुरेश गुप्ता, अपूर्व जिंदल, देवराज आनंद, अनिल डाबर, रूपेंद्र सिंह बग्गा, विक्टर सेठी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version