मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा चक्काजाम

ऋषिकेश। वाहनों का संचालन रोककर आंदोलन पर उतरे परिवहन व्यवसायियों ने सरकार की ओर कोई राहत न मिलने पर नाराजगी जताई है। सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए परिवहन कारोबारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक वाहनों का संचालन ठप रखा जाएगा। रविवार को ट्रैकर कमांडर सूमो एसोसिएशन के मुख्यालय में संयुक्त रोटेशन टैक्सी मैक्सी संचालक समिति की बैठक हुई। बैठक में गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन की मांगों की लगातार उपेक्षा की जा रही है। इससे परिवहन व्यवसायियों में रोष व्याप्त है। मैक्सी कैब के संरक्षक संजय चोपड़ा ने कहा कि राज्य सरकार को टैक्सी एसोसिएशन की जायज मांगों का अविलंब संज्ञान लेना चाहिए। कहा कि सोमवार को विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात कर उनके समक्ष समस्याएं रखी जाएंगी। उचित आश्वासन ना मिलने तक टैक्सी मैक्सी वाहनों का चक्का जाम रहेगा। उन्होंने चालकों व परिवहन कारोबारियों को राहत राशि देने, टैक्स में छूट देने, इंश्योरेंस अवधि बढ़ाने सहित अन्य मांगें उठाई। मौके पर ऋषिकेश ट्रैकर कमांडर सूमो एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी, पूर्व अध्यक्ष भगवान सिंह राणा, पूर्व सचिव संजय पांडे, ऋषिकेश डीलर टैक्सी मैक्सी ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत डंग, इनोवा टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण, दून जीप कमांडर कल्याण समिति की कार्यवाहक अध्यक्षा उषा देवी, सूमो यूनियन हरिद्वार के अध्यक्ष बलवीर सिंह, चंडीघाट जीप यूनियन के अध्यक्ष हुकम सिंह, देवेंद्र डोभाल, गंगादत्त सती, राकेश थपलियाल, हरीश कुमार, शेर सिंह, महिपाल सिंह सैनी आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version