मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आमरण अनशन

हल्द्वानी। निजी स्कूलों में फीस माफी को लेकर बुद्ध पार्क में आमरण अनशन पर बैठे पार्षद धर्मवीर डेविड को तीसरे दिन शनिवार देर रात उठाने के बाद पार्षद महेश चंद्र आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक वे आमरण अनशन जारी रखेंगे। फीस माफी को लेकर बुद्ध पार्क में चल रहे प्रदर्शन को 40 दिन पूरे हो चुके हैं। पुलिस और प्रशासन ने पहले आमरण अनशन पर बैठे पार्षद रोहित कुमार को गुरुवार को जबरन उठाकर अनशन तुड़वाया था। उसके बाद शनिवार देर रात पार्षद धर्मवीर डेविड को जबरन उठाकर उनका आमरण अनशन तुड़वा दिया। अब पार्षद महेश चंद्र आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने सरकार और प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर मनमानी फीस वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। धरना स्थल पर पार्षद रोहित कुमार, रहीस अहमद गुड्डू, हेमंत कुमार शर्मा, मुकुल बल्यूटिया, सरदार नरेंद्र जीत सिंह रोडू, तौफीक अहमद, शकील अंसारी, मोहम्मद गुफरान, जाकिर हुसैन, शकील अंसारी, राजेंद्र सिंह जीना आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version