
अल्मोड़ा। माल गांव में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। सोमवार सुबह करीब दस बजे गुलदार ने एक बकरी पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों के शोर मचाने पर गुलदार बकरी को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला माया बिष्ट ने बताया कि उनकी बेटी बकरी चराने गई थी। अचानक गुलदार ने झाड़ी से निकलकर बकरी पर झपट्टा मारा। उन्होंने वन क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन भेजकर मुआवजा देने और गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है। माया बिष्ट ने कहा कि वह इस बात से राहत महसूस कर रही हैं कि गुलदार ने उनकी बेटी पर हमला नहीं किया। गौरतलब है कि माल गांव में एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व पिछले सोमवार की सुबह गुलदार ने घर के आंगन में बैठे एक पिता और पुत्र पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में भय व्याप्त है और उन्होंने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।