मां के सामने बेटे पर धारदार हथियार से किया हमला
रुद्रपुर(आरएनएस)। रंजिश के चलते दो अगस्त को दो युवकों ने अपने साथियों के मिलकर एक युवक को रास्ते में घेरकर हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर युवक की मां पहुंची और बीचबचाव करने की कोशिश की। आरोप है कि आरोपियों ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम सैंजना चौकी बिगवाड़ा निवासी संदीप पुत्र सिपाही लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो अगस्त की शाम वह दोस्त महेंदर के साथ अपने घर आ रहा था। इस दौरान रास्ते में संदीप चौहान, रोहित चौहान और उसके चार साथियों ने उसके आगे बाइक रोक दी। आरोप है कि इस बाद सभी बाइक से उतर कर उससे गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने धमकी दी कि जो उसकी शिकायत पुलिस से करेगा, उसके साथ यही होगा। इसी बीच उनकी मां उमा रानी भाई दीपक के साथ वहां से गुजर रही थी। उन्होंने आरोपियों से बीचबचाव करने की कोशिश की। आरोप है कि इस दौरान संदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया और जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर किया। इससे वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। इसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।