जिज्ञासा ने किया हाईस्कूल में 97.8% अंक हासिल कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल

काशीपुर। हाईस्कूल की परीक्षा में काशीपुर की जिज्ञासा ने 97.8% अंक हासिल कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। जिज्ञासा कुमाऊं मंडल की टॉपर हैं। जिज्ञासा की सफलता से परिवार फूला नहीं समा रहा है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज किला स्ट्रीट काशीपुर में हाईस्कूल की छात्रा जिज्ञासा के पिता देवेन्द्र शिक्षक हैं। वह सरोजनी देवी तारावती शिशु मंदिर में तैनात हैं। बेटी की सफलता से बेहद खुश हैं। जिज्ञासा ने कहा कि सभी तरह के क्रियाकलापों में अपना सर्वस्व देना चाहिए। कहा आमतौर लड़कियां जिस विषय से दूर भागती हैं मैथ्स व साइंस ये उनके पसंदीदा विषय हैं। जिज्ञासा ने बताया कि वह बड़े होकर आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। बताया कि वह लगभग छह घंटे पढ़ाई करती थीं। इसके अलावा एक घंटे की ट्यूशन भी करती हैं। जिज्ञासा को कैरम, लूडो व चैस खेलना पसंद है। जब भी माइंड फ्रेश करना होता है वह इनमें से कोई न कोई एक गेम्स अपने परिजनों के साथ खेलती हैं।
जिज्ञासा कहती हैं उन्होंने पढ़ाई को कभी बोझ नहीं समझा। हमेशा रिलेक्स होकर पढ़ाई कीं। तभी सफलता हाथ लगी। जिज्ञासा ने अन्य स्टूडेंट्स को सुझाव दिया है कि कोर्स में पहले आपको जो आता है उसे प्राथमिकता देनी चाहिए। इसके बाद जिस विषय पर आप कमजोर है उस पर जोर देना चाहिए। अन्यथा कमजोर विषय में उलझ कर आप कुछ अच्छा नहीं कर सकते।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज किला स्ट्रीट के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र शर्मा ने जिज्ञासा की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हैं सभी शिक्षकों व छात्रा और उनके परिजनों को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया वर्ष 2010 में हाईस्कूल में निशांत कौशिक ने मैरिट में पहला स्थान हासिल किया था। वहीं टॉप-10 में वर्ष 2019 में पंकज सिंह ने आठवां स्थान, वर्ष 2018 में हर्ष चौहान ने आठवां और टॉप-25 में कपिल शर्मा ने 18वां स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया था।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version