11/04/2023
आबकारी विभाग ने आलाविर्दी के जंगलों में मारा छापा
रुद्रपुर। आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने किलपुरा रेंज के आलाविर्दी जंगलों में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने पांच भट्टियां, छह हजार लीटर लाहन समेत उपकरणों को नष्ट किया। मंगलवार को आबकारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने आलाविर्दी के जंगलों में पहुंची। छापेमारी की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गए। टीम को मौके पर दो सौ लीटर शराब बरामद हुई। आबकारी निरीक्षक बिष्ट ने कहा नशा मुक्ति अभियान के तहत कच्ची शराब तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा प्रतापपुर और चारूबेट सहित कई जगहों पर भी दबिश दी गई। यहां उप निरीक्षक जेपी सिंह, जगदीश कुमार, नितेश भारद्वाज रहे।