मां जगदीशिला यात्रा का अल्मोड़ा में भव्य स्वागत

अल्मोड़ा। पूर्व मंत्री प्रसाद मैथानी के संयोजन में निकाली जा रही बाबा विश्वनाथ-मां जगदीशिला डोली यात्रा रविवार को अपने 26वें वर्ष में प्रवेश कर गई। डोल आश्रम से अल्मोड़ा को निकली यात्रा जैसे ही अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में पहुंची, उसका भव्य स्वागत किया गया। नगर में मां जगदीशिला की डोली के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यात्रा के मार्ग में ढोल-नगाड़ों और जयकारों के बीच श्रद्धालु आस्था में डूबे नजर आए। मां जगदीशिला की डोली के स्वागत के लिए जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई और श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से नतमस्तक होकर दर्शन किए। रविवार को डोली यात्रा अल्मोड़ा से भवाली के लिए प्रस्थान कर गई। यात्रा के स्वागत में नगर के अनेक गणमान्य लोग और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। स्वागत करने वालों में संयोजक मनोज सनवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, शोभा जोशी, प्रकाश रावत, मनोज भंडारी मंटू, प्रताप सत्याल, भीम ऐठानी, हेम जोशी, शेखर लखचौरा, पार्षद संजय जोशी, गुड्डू भट्ट, राहुल जोशी, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष दीपू, मनोज बिष्ट, गीता मेहरा, मीना भैसोड़ा, कविंद्र पांडेय, अश्वनी नेगी, हरीश, शेफाली टम्टा, संजय दुर्गापाल, हीरा कनवाल और शरद शाह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। यात्रा को लेकर क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और भक्तिभाव का वातावरण बना रहा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version