मां-बेटे के हाथ बांधकर कोतवाली लाए

रुड़की।  प्रेम प्रसंग को लेकर एक किशोर और उसकी मां के हाथ बांधकर कोतवाली लाया गया। आरोप है कि किशोर अपनी मां के साथ प्रेमिका के घर खुखरी लेकर आया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। हाइडिल कॉलोनी क्षेत्र निवासी एक किशोर का आदर्श नगर क्षेत्र निवासी एक किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दो-तीन दिन पहले उनकी मुलाकात बीटीगंज में हुई थी। किशोरी के किसी रिश्तेदार ने उन्हें देख लिया और उसके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी। शुक्रवार को किशोरी पक्ष के लोग किशोर और उसकी मां के हाथ बांधकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस को एक खुखरी दिखाते हुए आरोप लगाया कि किशोर अपनी मां के साथ उनके घर खुखरी लेकर आया था। उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने दोनों के हाथ खुलवाए। पुलिस ने इस तरह उन्हें लाने पर फटकार लगाई। किशोर और उसकी मां का कहना था कि किशोरी के पिता ने उन्हें बातचीत के बहाने घर बुलाया। उन्हें फंसाने के लिए साजिश रची गई। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस देवेंद्र चौहान ने बताया कि मामले में जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version