उत्पीड़न के विरोध में ट्रक संचालन करेंगे बंद

अल्मोड़ा। मां नंदा ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन अल्मोड़ा की एक बैठक स्थानीय होटल में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पुलिस द्वारा जगह-जगह पर चेकिंग के नाम पर ट्रक चालक व स्वामियों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसके विरोध में यूनियन द्वारा 01 नवंबर से सभी ट्रकों का संचालन बंद करने का फैसला किया गया है। आगे की रणनीति कुमाऊं की सभी यूनियनों से चर्चा करने के बाद की जाएगी। बैठक में अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, सचिन आनंद सिंह रावत, उपाध्यक्ष हरीश बिष्ट, उपसचिव रवि जोशी, कोषाध्यक्ष लाल सिंह जलाल, मीडिया प्रभारी मयंक अग्रवाल, आनंद सिंह, बबलू बिष्ट, जीवन जोशी, दर्शन नैनवाल, मनोज पाठक, जगत तिवारी, गणेश मेहता, पंकज बिष्ट, राजू बिष्ट, रविंद्र बिष्ट, नारायण बोरा, ललित मेहता, मनोज लटवाल, राजू भंडारी, जीवन सिंह भंडारी, मोहन सिंह, जमन सिंह, कमल नेगी आदि लोग मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version