लक्सर में लंपी पॉक्स का कहर, 22 गायों की मौत

रुड़की। लंपी पॉक्स बीमारी लक्सर में कहर बरपा रहा है। लक्सर में अभी तक एक हजार से ज्यादा गायों में इसका संक्रमण मिला है। इनमें 22 गायों की इस बीमारी से अब तक मौत हो चुकी है। इसके सबसे ज्यादा मामले रायसी क्षेत्र में मिले हैं। पशुपालन विभाग लंपी स्किन के इलाज के साथ ही टीकाकरण भी कर रहा है। जून में बहादराबाद की एक गाय में लंपी स्किन का पहला मामला मिलने के बाद से पशुपालन विभाग जिले में गायों की जांच कर रहा है। जांच के बाद लक्सर में भी इसका दायरा लगातार बढ़ रहा है। रायसी में इसका सबसे ज्यादा असर है। पशु चिकित्साधिकारी रायसी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि रायसी के 39 गांवों में 950 गायों की जांच हुई है। इनमें से 770 में लंपी स्किन का संक्रमण मिला है। इससे 19 गायों की मौत भी हुई है। गोवर्धनपुर पशु चिकित्साधिकारी डॉ. कमलकांत के मुताबिक 25 गांवों में 772 गायों की जांच में 68 में लंपी स्किन की पुष्टि हुई है। इनमें 2 की मौत हो चुकी है। पशु चिकित्साधिकारी खानपुर डॉ. गुरुप्रीत सिंह सचदेवा ने बताया कि अभी तक 21 गायों में लंपी स्किन का संक्रमण मिला है। लक्सर के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विरेंद्र सिंह ने बताया कि गांवों में जांच चल रही है। अभी तक 150 गायों में लंपी स्किन मिला है। यहां भी एक गाय की इससे मौत भी हो चुकी है। ग्रामीण तिलकराम, रमेश सैनी, नीरज कुमार ने बताया कि अगर किसी एक पशु को यह बीमारी होती है, तो उससे इसका संक्रमण आसपास के दूसरे पशुओं में भी फैल रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!