लंपी रोग से बचाव को पशुओं का किया जा रहा वैक्सीनेशन
रुद्रपुर(आरएनएस)। गोवंशीय पशुओं में तेजी से फैलने वाली लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) के प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रतिदिन पशुओं को टीके लगाए जा रहे हैं। पशु चिकित्सा विभाग की टीम लंपी रोग की रोकथाम के लिए गांव-गांव जाकर पशुओं को वैक्सीन लगाने का कार्य कर रही है। हालांकि, अब तक जिले में लंपी का कोई मामला सामने नहीं आया है।
उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके जोशी ने बताया कि दुधारू पशुओं में होने वाले लंपी रोग के बचाव के लिए पशु चिकित्सा विभाग ने ऊधमसिंह नगर जिले को एक लाख 1.48 लाख पशुओं को टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया था। इसके सापेक्ष में पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने 1,30,986 पशुओं का वैक्सीनेशन किया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में लंपी का कोई मामला सामने नहीं आया है।
लंपी रोग के बचाव के लिए पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में लंपी का कोई मामला सामने नहीं आया है। पशु पालक यदि पशुओं में कोई लक्षण दिखाई दे तो इसकी सूचना पशु चिकित्सा विभाग को दे, ताकि बचाव के लिए टीम पहुंच सके। -डॉ. केके जोशी, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, रुद्रपुर((आरएनएस)।