एलटी की लिखित परीक्षा में शामिल हुए 45 हजार से अधिक अभ्यर्थी

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित सहायक अध्यापक (एलटी) की लिखित परीक्षा में 51 हजार 544 अभ्यर्थियों में से कुल 45 हजार 720 अभ्यर्थी शामिल हुए। इस तरह परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों का प्रतिशत 88.70 रहा। प्रदेश में यह परीक्षा 13 जिलों में 153 केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की गई। सचिव यूकेएसएसएससी सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि परीक्षा में अतिरिक्त सर्तकता एवं निगरानी बरती गई। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में लाइव सीसीटीवी और एआई तकनीक के माध्यम से प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी गई। सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई। वहीं, परीक्षा केंद्रों पर डिजीटल गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के लिए जैमर लगाए गए थे। इस दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी अप्रिय घटना या गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त नहीं हुई।


Exit mobile version