अवैध खनन में सात डंपर सीज
विकासनगर। सहसपुर थाना पुलिस ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने अवैध खनन और ओवर लोडिंग में सात डंपरों को सीज किया है। जबकि आठ डंपरों का कोर्ट चालान किया है। पुलिस ने रिपोर्ट बनाकर कार्रवाई की संस्तुति के साथ जिला प्रशासन को भेज दिया है। सहसपुर थाना पुलिस ने सोमवार देर रात को थाना क्षेत्र के अंतर्गत देहरादून शिमला बाईपास रोड और लांघा तिराहे के पास अवैध खनन और ओवर लोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने करीब पचास से अधिक खनन के वाहनों की तलाशी ली। जिसमें सात डंपरों में अवैध खनन सामग्री पायी गई। अवैध खनन के साथ सात इन डंपरों में निर्धारित मात्रा से तीन गुना अधिक खनन सामग्री भरी गयी थी, जिस पर इन सभी सात डंपरों को सीज कर दिया गया है। आठ डंपरों में खनन सामग्री की ओवरलोडिंग पायी गयी। इन वाहनों में भी निर्धारित मात्रा से तीन से चार गुना अधिक खनन सामग्री भरी हुई मिली, जिससे राज्य सरकार को हजारों रुपये के राजस्व का चूना लगाया जा रहा था। थानाध्यक्ष सहसपुर नरेश सिंह राठौर ने बताया कि सभी आठ डंपरों का कोर्ट चालान किया गया है। बताया कि अवैध खनन व ओवर लोडिंग के खिलाफ कार्रवाई जारी है।