एलटी सवंर्ग में तीस फीसदी पदों पर पदोन्नति को काउसंलिंग 14 जुलाई से

पौड़ी। प्राइमरी हेड और जूनियर के सहायकों को एलटी सवंर्ग में पदोन्नत करने के लिए मंडल स्तर पर काउंसलिंग गुरुवार से शुरू होगी। प्राथिमक शिक्षक संघ एलटी में तीस फीसदी पदों पर पदोन्नति की मांग लंबे से कर रहा है। गढ़वाल मंडल में इन तीस फीसदी पदों पर गुरुवार से काउसंलिंग का आयोजन होगा। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल एमएस बिष्ट ने बताया है कि तबादलों के बाद अब एलटी तीस फीसदी पदों को लेकर काउसंलिंग का आयोजन किया जा रहा है। मंडल के करीब 300 पदों पर एलटी संवर्ग में शिक्षकों के चयन को काउसंलिंग का आयोजन हो रहा है। जिसमें विषयवार शिक्षकों को सकूलों का भी आवंटन किया जाएगा। हालांकि काउंसिलंग को लकेर कुछ शिक्षक बुधवार को ही पौड़ी मुख्यालय पहुंचे थे।इधर, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पौड़ी मनोज जुगरान ने एलटी तीस फीसदी पदोन्नतियों पर खुशी जाहिर की है। कहा है कि संघ पिछले लंबे समय से इस बाबत मांग कर रहा था। शिक्षकों के तबादलों के बाद अब यह प्रक्रिया शुरू हो रही है। साथ ही कहा कि जिन पदों पर प्राइमरी हेड और जूनियर सहायक नहीं मिल पाएंगे उन पदों को प्राइमरी सहायक शिक्षकों से भरा जाना चाहिए।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version