लॉटरी से निकला चुनाव का परिणाम
रुड़की। ब्लॉक के 20 ग्राम पंचायतों में 28 सदस्यों के पद पर मतगणना संपन्न हुई। एक वार्ड में दो प्रत्याशियों की बराबर मत मिलने पर लॉटरी सिस्टम से परिणाम निकाला गया। दो दिन पूर्व ग्राम पंचायत सदस्यों के उप चुनाव के लिए मतदान हुआ था। सोमवार को सुबह आठ बजे से मतगणना हुई। इससे पहले ही मतगणना स्थल पर लोग जमा हो गए और अपनी बारी का इंतजार करने लगे। एक-एक कर ब्लॉक की 20 ग्राम पंचायतों में 28 वार्ड सदस्यों के पद पर मतगणना संपन्न हुई। खंड विकास अधिकारी जयेंद्र भारद्वाज ने बताया कि सरठेडी शाहजहांपुर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 8 के दोनों प्रत्याशियों को 74-74 मत मिले। जिसे लेकर मतगणना स्थल पर ही लॉटरी सिस्टम से परिणाम निकाला गया। लॉटरी सिस्टम में वार्ड नंबर 8 के खुशनुमा विजयी हुई। मतगणना स्थल पर भी पुलिस पुलिस की टीम भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद रही। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया। जो निगरानी रखे हुए था।