लॉटरी का झांसा देकर युवती से हजारों की रकम हड़पी

काशीपुर। युवती को ठगों ने लॉटरी का झांसा देकर हजारों की रकम हड़प ली। ठगी के शिकार होने का पता लगने पर युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को कोतवाली पहुंची राजीव कॉलोनी निवासी कंचन ने तहरीर देकर बताया कि उसे एक व्यक्ति ने फोन पर 25 लाख की लॉटरी लगने की बात कही थी। इसके लिए युवती से कुछ रकम ऑनलाइन जमा कराने के लिए कहा गया था। व्यक्ति की बातों में आकर कंचन ने युवक के कहने पर तीन बार में 83100 रुपये की रकम ऑनलाइन माध्यम से भेज दी। कंचन ने बताया कि युवक ने उससे 15 हजार और रकम जमा करने की मांग की जा रही थी। इससे उसे ठगे जाने का पता चला। जिसके चलते युवती ने कोतवाली में एसएसआई जसविंदर सिंह को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वही एसएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि मामले को जांच के लिए साइबर सेल भेजा जा रहा है।