लूट के इनामी से 3 लाख रुपये बरामद

रुड़की। लूट में शामिल बीस हजार के इनामी से तीन लाख रुपये बरामद किए है। छह बदमाशों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। जिनसे लूट की चार लाख की रकम, बाइक, बैग और कारतूस, तमंचे बरामद किए थे। भगवानपुर में फ्लाई ओवर पर 9 दिसम्बर 2022 को बदमाशों ने फैक्ट्री ठेकेदार से लाखों की नगदी लूटी थी। विरोध पर ठेकेदार को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उपचार के दौरान फैक्ट्री ठेकेदार प्रभाकर बहेरा की मौत हो गई थी। मेहताब पुत्र मंजूर हसन निवासी गांव चौल्ली प्लाट भगवानपुर पर एसएसपी अजय सिंह ने बीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। थानाध्यक्ष राजीव रौथाण ने बताया कि मेहताब से चाकू और लूट की तीन लाख की रकम बरामद किए है। टीम में उपनिरीक्षक दीपक चौधरी, सिपाही सचिन कुमार और लाल सिंह शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!