लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने ली वर्चुअल बैठक

चम्पावत। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में और प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठयारी के संचालन में लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी, सह-प्रभारी, जिला अध्यक्ष,विधानसभा संयोजक, विधानसभा प्रभारीयों की वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने आगामी संगठन के कार्यक्रमों के लिए सभी संयोजक, प्रभारियों को निर्देश दिए।बैठक में विधानसभा स्तर पर कोर कमेटी की बैठक,चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक,5 से 10 मार्च के बीच विधानसभा स्तर पर चुनाव कार्यालय खोलने,पन्ना प्रमुख कार्यकर्ता सम्मेलन,लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम,घर घर संपर्क अभियान,नए मतदाताओं से संपर्क, सहित विभिन्न कार्यों पर चर्चा हुई। भाजपा लोकसभा चुनाव चंपावत प्रभारी मोहित पाठक वर्चुअल जुड़े रहे।


Exit mobile version