लोहिया नहर से मरा हुआ मगरमच्छ मिला

रुद्रपुर। वन विभाग ने 17 मील गांव के पास लोहिया नहर से एक मगरमच्छ को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। बाहर निकालने पर देखा गया कि मगरमच्छ की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी कि एक मगरमच्छ अचेत अवस्था में नहर में बह रहा है। जिसपर मौके पर पहुंची वन कर्मियों की टीम ने मगरमच्छ को नहर से बाहर निकाला। मगरमच्छ को बाहर निकाला गया तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी थी। वन विभाग ने पशु चिकित्साधिकारी खटीमा डॉ. संजीव शर्मा और पशु चिकित्सक पश्चिमी वृत्त कुमाऊं जोन डॉ. आयुष उनियाल के पैनल पोस्टमार्टम कराकर नियमानुसार मगरमच्छ को जलाकर नष्ट कर दिया गया। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी महेश चंद्र जोशी, प्रशिक्षु पीएफएस अरविंद सिंह मोलफा, डिप्टी रेंजर जागेश वर्मा, डिप्टी रेंजर खेम सिंह संभल, वन दरोगा धन सिंह, नबी अहमद आदि थे।