लोहे की रॉड से होमगार्ड पर हमला, हेड कांस्टेबल भी घायल

हरिद्वार(आरएनएस)।  घटना सोमवार देर रात शिवालिक नगर-देवनगर सिडकुल के बीच हुई। देर रात हेड कांस्टेबल कुंदन चौहान और होमगार्ड विक्रम गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने जे कलस्टर से देव नगर में खाली मैदान की तरफ जा रहे एक ई-रिक्शा और दोपहिया वाहन को देखकर उनका पीछा किया। कुछ दूरी पर उन्होंने दोनों को पकड़ लिया, जिसके बाद ई-रिक्शा के कागजात को लेकर पूछताछ शुरू कर दी। दोनों ने खुद को सगा भाई बताते हुए शराब पीकर आने की बात कही। पुलिसकर्मियों को विश्वास नहीं हुआ। उसके बाद जब उन्होंने कागजात न दिखा पाने के कारण उन्हें थाने चलने को कहा तो, एक युवक ने स्कूटर की डिग्गी से लोहे की रॉड निकालकर होमगार्ड के सिर पर मार दिया। होमगार्ड के नीचे गिरने पर हेड कांस्टेबल ने उसे बचाना चाहा तब उसने उस पर भी हमला किया। लेकिन हेलमेट पहनने के चलते वह बाल-बाल बच गया।


Exit mobile version