परिजनों ने पुलिस से लगायी लापता फुरकान को तलाश करने की गुहार
हरिद्वार। ज्वालापुर निवासी युवक लापता हो गया। युवक के परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराते हुए तलाश करने की गुहार लगायी है। परिजन स्वयं भी गुमशुदा युवक की तलाश कर रहे हैं। तीन दिन से लापता युवक के अभी तक नहीं मिलने से परिजन की किसी अनहोनी की आशंका में सहमे हुए हैं। ज्वालापुर के मौहल्ला कैतवाड़ा पीरजीयों वाली गली निवासी फुरकान घरों में रंगाई पुताई का काम करता है। तीन दिन पूर्व शाम के समय घर से साईकिल लेकर निकला फुरकान जब देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो अगले दिन सवेरे पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर तलाश की गुहार लगायी। फुरकान के पिता महफूज ने बताया कि दोस्तों रिश्तेदारों में तलाश करने के बावजूद भी उसका पता नहीं चल रहा है। महफूज ने बताया कि फुरकान के चार बच्चे हैं। जिनमें दो बेटे और दो बेटियां हैं। उसके नहीं मिलने से पूरा परिवार परेशान है। फुरकान की पत्नि फरहीन ने बताया कि पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करायी है। पुलिस के साथ वे और उनका पूरा परिवार उसकी तलाश कर रहा है। तीन बीतने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है। फरहीन ने पुलिस से जल्द से जल्द उनके पति को तलाश करने की गुहार लगायी है।