लोहाघाट में जिला जेल बनाने के विरोध में उतरे लोग

चम्पावत। छमनियां लोहाघाट में जिला जेल बनाने की कवायद को लेकर पांच गांव सुंई के लोगों ने विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। उन्होंने विरोध जताते हुए एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। गुरुवार को पूर्व जिपं सदस्य सचिन जोशी और सुई खैसकांडे के ग्राम प्रधान भुवन चौबे के नेतृत्व में ग्रामीणों ने छमनियां लोहाघाट में जिला जेल बनाने के लिए भूमि के चयन का विरोध किया। कहा कि सुंई के पास छमनियां एक रमणीक स्थान है। इस स्थान का चयन पूर्व में फिल्म सीटी के लिए किया है। शासन व प्रशासन की उदासीनता से यह कार्य अधर पर लटका हुआ है। कहा कि इस स्थान पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की छावनी, राजकीय पालिटेक्निक शिक्षण संस्थान और राप्रावि स्थित है। ऐसे में यहां जिला जेल का निर्माण किये जाने से शिक्षण संस्था में व्यवधान के अलावा स्थान का महत्व खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला जेल का निर्माण किया गया तो विरोध के साथ चक्काजाम और उग्र आन्दोलन होगा। इस मौके पर बीडीसी सदस्य गौरव पांडेय, सरपंच ममता बिष्ट, हेमा देवी, सुधीर चतुर्वेदी, महेश सिंह, मोहन सक्टा, गिरीश चंद्र, मयंक ओली, विवेक ओली, मनोज ओली, कमल जोशी, विजय सिंह बिष्ट रहे।


शेयर करें