लोहाघाट में अराजक तत्वों ने तोड़तोड़ और आगजनी की

चम्पावत। विकास खंड लोहाघाट में ग्राम पंचायत किमतोली के कृषि विपणन कार्यालय में अराजक तत्वों ने आगजनी और तोड़तोड़ की है। किमतोली ग्राम प्रधान ने बीडीओ, सीडीओ, और डीएम आदि प्रशासनिक अमले को ज्ञापन देकर अराजक तत्वों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।
किमतोली ग्राम प्रधान सरिता अधिकारी ने ज्ञापन में कहा कि ग्राम पंचायत कार्यालय किमतोली में कृषि विपणन केन्द्र स्थापित है। ग्राम प्रधान ने बताया कि 23 फरवरी को उन्होंने कार्यालय जाकर देखा तो अराजक तत्वों ने कार्यालय के अंदर कुर्सी, मेज और कागजातों पर आग लगा दी है, साथ ही कार्यालय के इधर-उधर शराब की बोतलें और गिलास फैंके हुए थे। बताया कि आग लगने से कार्यालय को काफी नुकसान हो गया है। इसके अलावा अराजक तत्वों ने छत में रखी पानी की टंकी को चोरी कर लिया है। बर्तनों और दरवाजे में भी तोड़-फोड़ की है। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्राम प्रधान ने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले अराजक तत्वों का खुलासा करके आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए। जिससे भविष्य में जनता भय के माहौल में न रहे।


Exit mobile version