13 अप्रैल से एक दिन छोड़ कर मिलेगा पानी

चम्पावत। चम्पावत नगर पालिका क्षेत्र में 13 अप्रैल से एक दिन छोड़ कर पानी दिया जाएगा। नगर क्षेत्र को पानी की आपूर्ति करने वाले स्रोतों में 25 फीसदी तक गिरावट आ गई है। इससे निपटने के लिए जल संस्थान ने एक दिन छोड़ कर पेयजल आपूर्ति करने का निर्णय लिया है। सोमवार को जल संस्थान के सहायक अभियंता परमानंद पुनेठा ने कहा चम्पावत के पेयजल स्रोतों में 25 फीसदी तक की गिरावट आ गई है। इस वजह से नगर पालिका क्षेत्र में एक दिन छोड़ कर पानी देने की कार्य योजना तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा 13 अप्रैल से एक दिन छोड़ कर पानी दिया जाएगा। उन्होंने कहा 13 अप्रैल को तल्लीहाट, बालेश्वर, भैरवां, ललुवापानी, जीजीआईसी क्षेत्र, शांत बाजार व भेट्टी, मल्ली मादली, तल्ली मादली, माजगांव, तल्ली मादली पेट्रोल पंप क्षेत्र और लघु सिंचाई कार्यालय क्षेत्र में पानी की आपूर्ति की जाएगी। जबकि 14 अप्रैल को मेलाकोट, माजबुंगा, मल्लीहाट, खड़ी बाजार, गोरलचौड़ रोड, टीआरसी क्षेत्र, राय गली, तहसील क्षेत्र, त्यारकुड़ा और कनलगांव में पानी बांटा जाएगा। कहा पेयजल वितरण की ये व्यवस्था 13 अप्रैल से आगामी गर्मी के सीजन तक लागू रहेगी।


Exit mobile version