23/12/2023
लोहाघाट के युवक से 1.69 लाख रुपये की साइबर ठगी
चम्पावत(आरएनएस)। साइबर ठगों के झांसे में आकर कलीगांव के एक व्यक्ति ने एक लाख 69 हजार रुपये गवां दिए। पीड़ित की तहरीर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि कलीगांव निवासी गिरीश सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि साइबर ठग ने टेलीग्राम के माध्यम से पीड़ित से संपर्क किया। होटल आदि में रिव्यू देने पर नौकरी की बात कही। एसओ ने बताया कि साइबर ठग ने पीड़ित को झांसे में लेकर उसके खाते से 1.69 लाख रुपये उड़ा दिए। एसओ ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की मांच एसआई हेमत कठैत कर रहे हैं।