लोगों ने की एसडीएम प्रतापनगर को हटाने की मांग
नई टिहरी। प्रतापनगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम प्रतापनगर पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग डीएम से की है। जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने इस बावत डीएम को ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने मांग पर एक हफ्ते में कार्रवाई न होने पर जनांदोलन और आमरण अनशन की चेतावनी दी है। सोमवार को प्रतापनगर क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान भेलुंता निदेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में डीएम डॉ. सौरभ गहरवार से मुलाकात कर प्रतापनगर में तैनात एसडीएम को तत्काल हटाने की मांग की है। प्रधान जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रतापनगर एसडीएम क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर जनप्रतिनिधियों और आम जनता के साथ मनमाना रवैया अपनाए हुए हैं, जिससे विकास योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं। कहा कि बीते दो माह पूर्व जनता दर्शन कार्यक्रम में भी क्षेत्रीय लोगों ने एसडीएम को हटाने को लेकर ज्ञापन दिया था, लेकिन जिला कार्यालय की ओर से मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम को एक सप्ताह में न हटाए जाने पर जिला मुख्यालय में उग्र जनांदोलन तथा आमरण अनशन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में प्रधान गजेंद्र रावत, चंद्र मोहन आर्य, रिकेश्वर भट्ट, दुर्गा भट्ट, त्रेपन रौतेला, नीरज रावत, हर्षमणि डिमरी, प्रदीप शाह, विक्रोधर बिष्ट, द्वारिका सिंह, खुशहाल सिंह मिश्रवाण, पुरुषोत्तम पंवार आदि मौजूद रहे।